Fireman jobs recruitment 2380 post last day to apply 25 march 2021 - Bihar Fireman jobs 2380 post 2021

केंद्रीय चयन परिषद (  सिपाही भर्ती ) के लिए  2380 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो बिहार पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते हैं वे युवा बिहार फायरमैन पुलिस के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए 24 फरवरी, 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च, 2021 रखी गई है। ऐसे  में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Fireman-jobs-ratechweb-3


आवेदन करने की न्यूनतम योग्यता क्या है ? :-

बिहार फायरमैन पुलिस के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो  किसी भी बोर्ड से दिनांक 01.08.2020 तक 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

  अथवा

बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र होना चाहिए

अथवा

बिहार संस्कृत राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र होना चाहिए

अथवा

राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता हो।


शारीरिक मापदंड :-

वर्ग ऊंचाई  
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग पुरूषों के लिए न्यूनतम 165 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम 160 cm
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 cm
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम 155 cm

सीना (सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए :-
वर्ग बिना फुलाए फुलाकर
सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग पुरुषों के लिए न्यूनतम 81 cm न्यूनतम 86 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम 81 cm न्यूनतम 86 cm
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति  पुरुषों के लिए न्यूनतम  79 cm न्यूनतम 84 cm

महिला अभ्यर्थियों के लिए सीना माप नहीं होगी लेकिन महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी ? :-
चयन प्रक्रिया पहले चरण में 100 अंकों की एक ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी। जिसमें अभ्यर्थी को सफल होने के लिए कम से कम 30% अंक लाने होंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को पीईटी/पीएसटी परीक्षा से होकर गुजरना होगा। जिसमें शारीरिक मापदंड पूरा करते हुए उम्मीदवारों को दौड़, ऊंची कूद, और गोला फेंक जैसी परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए आप केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Apply Official Website :-   http://www.csbc.bih.nic.in