एमसी यानी पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में 400 पदों पर भर्ती निकली है। पीएमसी की भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
दरअसल, पुणे महानगरपालिका (PMC) ने कई पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC) के अधीन विभागों में रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 02-04-2021 है। यहां कुल 400 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी
- Important dates :
Starting date for submission of application: 25 March 2021
Last date for submission of application: 02 April 2021
- Description of posts :
Medical Officer posts - 100
Nursing orderly posts - 100
ANM posts- 100
Came posts - 100
- Educational Qualifications : Medical
Officer : MBBS
Nursing orderly : BAMS
ANM : ANM Course
Came : eighth pass
- Age limit:
पुणे महानगरपालिका में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 38 साल निर्धारित की गई है।
- Expected pay scale :
Medical Officer (MBBS) - Rs 60,000
Medical Officer (BAMS) - Rs 40,000
Nursing orderly - Rs 16,400
ANM-Rs 18,400
Came - Rs 16,400
- Selection and application process ( चयन एवं आवेदन प्रकिया ):
पदों पर चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ( PMC ) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म एवं अधिसूचना डाउनलोड करें।
Official Website apply : Click here
आवेदन फॉर्म को भरकर एवं शुल्क भुगतान करने के बाद फॉर्म को अधिसूचना में दिए गए पते पर भेजें