सम्मिलित रक्षा सेवा 2021 : लिखित परीक्षा के परिणाम जारी, 6552 उम्मीदवार रहे सफल

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 7 फरवरी, 2021 को आयोजित सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 6,552 उम्मीदवार सफल रहे।

सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (I)  2021 के परिणाम के आधार पर 6552 उम्मीदवारों ने (i) भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में जनवरी, 2022 में प्रारंभ होने वाले 152वें पाठ्यक्रम (ii) भारतीय नौसेना अकादमी, इझीमाला, केरल में जनवरी, 2022 में प्रारंभ होने वाले पाठ्यक्रम (iii) वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में जनवरी, 2022 में प्रारंभ होने वाले (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (211(एफ)पी) (iv) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2022 में प्रारंभ होने वाले 115वें एसएससी (पुरुषों के लिए) (एनटी) पाठ्यक्रम और (v) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में अप्रैल, 2022 में महिलाओं के लिए प्रारंभ होने वाले 29वें एसएससी (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
QXYAK1616553452
सफल प्रत्याशी इस वेबसाइट पर पंजीकरण करें
लिखित परीक्षा में सफल हुए वे सभी उम्मीदवार,  जिन्होंने सेना (भारतीय सैन्य अकादमी/अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी) को अपने प्रथम विकल्प के तौर पर चुना है, उनसे अनुरोध है कि वे भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर स्वयं को ऑनलाइन पंजीकृत करें ताकि उन्हें एसएसबी साक्षात्कार की सूचना प्राप्त हो सके। जिन उम्मीदवारों ने स्वयं को भर्ती निदेशालय की वेबसाइट पर पहले ही पंजीकृत कर लिया है, उन्हें पुन: ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है।