Up Police Asi Online From 2021- UP Police Sub Inspector Confidential and Asst - Sub Inspector Clerk Apply Online

UP SI की नौकरी के रूप में आपके पास एक खास मौका है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमाण्डर व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके लिए आप 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

Up-asi-Police-job-2021

पदों का विवरण

कुल - 9534
सब इंस्पेक्टर (SI) - 9027
प्लाटून कमाण्डर - 484
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी - 23

ये हैं सब इंस्पेक्टर को मिलने वाली सैलरी व लाभ

सब इंस्पेक्टर की ज्वाइनिंग के बाद उन्हें बेसिक सैलरी के रूप में रु 9300 से लेकर रु 34800 तक प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा डीए, एचआरए व ढेरों अन्य भत्ते व लाभ भी मिलते हैं। कुल मिलाकर उनकी मासिक सैलरी रु 27900 से रु 104400 तक होती है।


आगे बढ़ने के मिलते हैं ढेरों मौके

एक युवा SI के पद पर नियुक्त होने के बाद इंस्पेक्टर, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, व डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस आदि पदों तक पहुंच सकता है। ये मौके युवाओं को उनकी नौकरी में बिताए गए समय व परफॉर्मेंस के आधार पर मिलते हैं।

सेलेक्शन पक्का करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है लिखित परीक्षा

बता दें कि UP SI परीक्षा में चयन लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। हालांकि अंतिम मेरिट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही बनाई जाएगी। ऐसे में सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद आवश्यक है।

ऐसे करें लिखित परीक्षा के लिए खुद को तैयार

लिखित परीक्षा की तैयारी को ध्यान में रखते हुए safalta.com ने UP Police SI - Safalta Batch 2021 लॉन्च किया है। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण बाहर निकलना जोखिम भरा है, ऐसे में आप लाइव क्लासेज द्वारा एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में घर पर सुरक्षित रहते हुए तैयारी कर सकते हैं। यह कोर्स मात्र 90 दिनों में अभ्यर्थियों के टाइम मैनेजमेंट व ऐक्यूरेसी को बेहतर करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। बता दें कि इस कोर्स के नए बैच 24 मार्च से शुरू हो रहे हैं।

क्यों खास है 90 दिन का UP Police SI बैच

220+ घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास
100+ पीडीएफ स्टडी मैटेरियल
प्रैक्टिस बेस्ड अप्रोच
वीकली मॉक टेस्ट व टॉपिक टेस्ट
क्वेश्चन बैंक द्वारा प्रैक्टिस
स्पेशल प्रश्नोत्तर सेशन
कोर्स मात्र रु 1999 में उपलब्ध

इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए डाउनलोड करें सफलता ऐप- http://bit.ly/safaltaapp

या
अभी भरें ये फॉर्म - https://www.safalta.com/demo-registration